Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसबका साथ सबका विकास भाजपा की देन- पंकज चौधरी

सबका साथ सबका विकास भाजपा की देन- पंकज चौधरी

सरकार प्रदेश एवं देश से कुपोषण का समूल नाश करना चाहती है -विधायक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सेमरा राजा में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण रविवार को मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने किया। इसके उपरांत आयुष्मान भवः के तहत लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। गरीब वर्ग के लोग भी अब पांच लाख तक का इलाज निशुल्क करा सकते है। सरकार की सभी योजनाओं से अपने गांव व समाज के लोगों को ग्राम प्रधान लाभान्वित कराएं।

मंत्री के संबोधन करने जाते समय गांव की 10वीं की छात्रा गरिमा चौधरी ने मंत्री से चार सवाल किए। रेल कब तक महराजगंज में आएगी, युवाओं के रोजगार के लिए आपकी सरकार क्या कर रही हैं, इंडिया बनाम एनडीए से आप की पार्टी कैसे निपटेगी,आप पुनः निर्वाचित होने के बाद महराजगंज को क्या सौगात देंगे। जिस पर मंत्री ने सभी सवालों का जबाब दिया और बेटी की प्रशंसा की।कहा कि महिला आरक्षण बिल भाजपा सरकार की देन है। अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि बच्चों को पूरक आहार देकर केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रदेश एवं देश से कुपोषण का समूल नाश करना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की वह जागरूक बने और सरकार की सभी योजनाओं से अपने गांव व समाज के लोगों को लाभान्वित कराएं। इस दौरान भाजपा नेता ई विवेक कुमार गुप्ता,प्रदीप उपाध्याय , ठाकुर प्रसाद रौनियार,वेद प्रकाश पांडेय,मानवेंद्र प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान टीटू उर्फ ऋषिराज राय, सचिन, सुनील कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments