देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बताया है कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में केन्द्र व्यवस्थापक, डॉ० भीमराव अम्बेडकर कन्या इण्टर कालेज पकड़ी बाजार देवरिया के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, सरकारी कार्य में रूचि न लेने सहित अपने कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना के दृष्टिगत रवि सिंह, स०अ०, प्रा०वि० पड़री मिश्र, विक्षेत्र भलुअनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
अनुशासनात्मक कार्यवाही के क्रम में प्रकरण की जांच हेतु विजयपाल नारायण त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विक्षे० देवरिया सदर को जांच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि आरोपी के विरुद्ध परिलक्षित उपरोक्त गम्भीर आरोपों के क्रम में अपने स्तर से आरोप पत्र प्राप्त कराते हुए उक्त के सापेक्ष आरोपी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रकरण की गम्भीरता पूर्वक जांच करते हुए अपनी जांच आख्या 07 दिवस के अन्दर बीएसए के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
स०अ०, प्रा०वि० पड़री मिश्र तत्काल प्रभाव से निलंबित
RELATED ARTICLES
