Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेरूस का यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला: 4 की मौत,...

रूस का यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला: 4 की मौत, कई घायल, कीव में जोरदार धमाके

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच युद्धविराम की बातचीत चल रही थी, लेकिन इसी बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की बौछार कर दी। ताजा रूसी हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार (25 अक्टूबर 2025) को दी।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत और नौ अन्य घायल हुए। कीव की सैन्य प्रशासन के प्रमुख त्काचेंको ने बताया कि मिसाइल हमलों के कारण एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई, जबकि इंटरसेप्ट किए गए मिसाइलों का मलबा आसपास की इमारतों पर गिरा, जिससे खिड़कियां और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि शहर में कई धमाके सुने गए और यह हमला रूस की बैलिस्टिक मिसाइलों से किया गया। वहीं, ड्नीप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत और सात घायल हुए। स्थानीय गवर्नर व्लादिस्लाव हैवानेंको के अनुसार, रूसी हमलों में कई आवासीय इमारतें, निजी घर, एक दुकान और एक वाहन नष्ट हो गए।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने कुल 9 इस्कंदर-एम (Iskander-M) बैलिस्टिक मिसाइलें और 62 अटैक ड्रोन यूक्रेन की ओर दागे। इनमें से चार मिसाइलें और 50 ड्रोन को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया गया। हालांकि, एक बचावकर्मी की मौत और दूसरे के घायल होने की खबर भी सामने आई है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब युद्ध को चार साल पूरे होने वाले हैं और कीव के सहयोगी देश रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments