Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशराब की दुकान हटाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन

शराब की दुकान हटाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के गनवरिया गांव में बीचोंबीच स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए सांथा-मेंहदावल रोड को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर एक सप्ताह के अंदर शराब की दुकान को हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी दुकानों को नहीं हटाया गया तो हम फिर आंदोलन करने लिए बाध्य होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बेलहर थाना क्षेत्र के गनवरिया ग्राम पंचायत की ग्रामीण मीना, अंशु, राकेश कुमार, वंदना लोधी, हनीकर देवी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने सांथामेंहदावल मार्ग को यह आरोप लगाते हुए जाम कर दिया कि अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान गनवरिया गांव के बीच में चलती है। जहां बगल में ही शिव मंदिर भी स्थापित हैl जिससे हमेशा नशेड़ियों द्वारा मंदिर पर जा रही महिलाओं के साथ छींटाकशी की जाती है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। दो-तीन घंटे से अधिक समय तक आवागमन बंद रहा।
मौके पर पहुंचे एसडीएम अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी अंबरीश सिंह भदौरिया, आबकारी विभाग के विपिन कुमार यादव, एसओ राम अशीष यादव ने घंटों मान मनुहार कर किसी तरह जाम को समाप्त करवायाl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments