December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बैंकों से जुड़कर शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण किसान- सन्तोष पाण्डेय

रतनपुरा/मऊ (राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण क्षेत्र के किसान बैंकों से जुड़कर शासन एवं प्रशासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन स्तर को ऊंचा करें यही हमारी प्राथमिकता है । यह कहना है बडौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर संतोष कुमार पाण्डेय का, जो भगवान सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर के परिसर में बैंक द्वारा आयोजित ग्राहक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि संसाधनों के लिए ऋण आवर्ती जमा योजना, जन धन योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ग्राहकों से आग्रह किया कि आप बैंक की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष भर में मात्र 436 जमा करके 18 से 50 बर्ष तक की उम्र का व्यक्ति ₹200000 का विमित हो जाता है और किसी भी आकस्मिक दुर्घटना पर उसके परिवार को यह राशि प्रदान की जाती है । उन्होंने कृषि से जुड़ी योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि खेतों की जुताई, फसल की सिंचाई कटाई से लेकर भंडारण तक के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध है। आवश्यकता है कि योजनाओं का लाभ उठाएं साथ ही उन्होंने यह भी किसानों से आग्रह किया कि बैंक के द्वारा जो ऋण ले रहे हैं, उसे समय से जमा करें और जिस उद्देश्य के लिए ले रहे हैं उस उद्देश्य के लिए खर्च भी करें ताकि बैंक से लिया गया ऋण आपके भविष्य को सकारात्मक दिशा प्रदान कर सके। रिजनल मैनेजर का स्वागत, शाखा प्रबंधक गुंजन सिन्हा, कैशियर संतोष कुमार, सुरेश यादव ,छोटेलाल चौहान, एवं शिवशरन यादव ने किया । इस अवसर पर प्रगतिशील किसान विजय बहादुर सिंह , विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, पूर्व प्रधान बब्बन सिंह, रामाशंकर यादव समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। गोष्टी के प्रति किसानों में व्यापक उत्साह देखा गया ।