वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रीयो की सुविधा हेतु गुंटूर-बनारस-गुंटूर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 22, 29 अप्रैल एवं 06 मई, 2023 को गुंटूर से तथा 24 अप्रैल,2023 एवं 01, 08 मई, 2023 को बनारस से 03 फेरों के लिये निम्नवत चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करना होगा।07230 गुंटूर-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 22, 29 अप्रैल, 06 मई, 2023 को गुंटूर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अनेको स्टेशनों से होते हुए बनारस पहुँचेगी।जबकि 24 अप्रैल एवं 1, 08 मई को बनारस से गुंटूर को जाने वाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी अनेक स्टेशनों से होते हुए गुंटूर पहुँचेगी। इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 1, एल एस एल आर डी का 01,साधारण द्वितीय श्रेणी के10,शयनयान के 06,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
More Stories
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम
जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना