Thursday, October 16, 2025
HomeHealthरुद्रपुर बस अड्डा जलमग्न: बेहाल, यात्री और दुकानदार परेशान

रुद्रपुर बस अड्डा जलमग्न: बेहाल, यात्री और दुकानदार परेशान

हर बरसात में डूब जाता है बस अड्डा, जल निकासी व्यवस्था ठप

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विगत दिनों हुई लगातार बारिश ने जिले के रुद्रपुर बस अड्डे को तालाब में तब्दील कर दिया है। चारों ओर भरे पानी के कारण बस अड्डा ‘टापू’ की तरह नजर आ रहा है। बस पकड़ने आए यात्रियों और यहां दुकान लगाने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों को बस तक पहुँचने के लिए घुटनों तक भरे पानी से गुजरना पड़ रहा है या बस को गेट पर खड़ा कर सवारियों को बैठाया जा रहा है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खासे परेशान हैं। एक यात्री पूरन प्रकाश ने कहा कि “बस पकड़ने के लिए हमें कीचड़ और गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। थोड़ी-सी लापरवाही से फिसलकर चोट लगने का डर बना रहता है।”
बस अड्डे मे चारों ओर पानी ही पानी है। गंदे पानी के जमाव से मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि जल्द निकासी नहीं हुई तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैल सकती हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या हर बरसात में सामने आती है लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। बुजुर्ग यात्री रामदयाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं। जनता परेशान रहती है लेकिन सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments