November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रुद्रमहायज्ञ की तैयारी पूरी

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )16 अक्टुबर..

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बसडीला पाण्डेय-रुदवलिया अन्तर्गत कसया मार्ग पर स्थित श्रीरामजानकी मन्दिर के परिसर में आगामी माह में आयोजित रूद्रमहायज्ञ की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।अब समिति की तरफ से भव्य कलश यात्रा निकालने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
इस सम्बन्ध में रूद्रमहायज्ञ आयोजन समिति के संयोजक प्रमोद कुमार पाण्डेय व अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि यज्ञ को सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।मन्दिर के जीर्णोद्धार के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञमण्डप की परिक्रमा के लिये मार्ग को पहले की अपेक्षा इस बार चौड़ा बनाया गया है जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा करते समय किसी प्रकार असुविधा नहीं हो।प्रतिदिन होने वाले प्रवचन व श्रीकृष्ण लीला मंचन के लिये मन्दिर के उत्तर तरफ के विशाल उबड़-खाबड़ मैदान को जेसीबी द्वारा सोने-बैठने के लिये आरामदायक बना दिया गया है।मन्दिर के ऊपर लटके पेड़ों की डालियों को काट-छाँट करने के साथ ही तुर्कपट्टी-कसया मार्ग के दोनों तरफ की पटरियों को पूरी तरह से साफ करा दिया गया है जिससे श्रद्धालुओं की भींड़ होने की दशा में भी मार्ग पर वाहनों का जाम नहीं लगे व आवागमन सुविधाजनक बना रहे। यज्ञ की सफलता के लिये आज आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा श्रमदान करते हुए व्यवस्था को अन्तिम स्वरूप प्रदान करते समय दीपक गोंड़, महेन्द्र शर्मा,विनोद गोंड़,दिनेश पाण्डेय,अमित पाण्डेय,चंदन यादव, गोधन यादव,मंगेश यादव, राजाराम गोंड़, दुर्गेश यादव, अभिषेक कुमार, रमायन गोंड़ के अलावा मन्दिर की सेवादार फूलमती देवी, चुनरी देवी व राधेश्याम चौहान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

संवाददाता कुशीनगर…