कलश यात्रा में 501 श्रद्धालुओं ने कलश उठाई,और जल भरा
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) अजमतगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत जमीन मेंघई कोठी पर शनिवार से श्रीरूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। भव्य कलश यात्रा में हाथी घोड़ों के साथ, पांच सौ एक भक्तों के द्वारा सर पर कलश लेकर,जमीन में घर कुटी से अजमतगढ़ कालीबावड़ी तक लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय करके यज्ञ स्थल तक पहुँचे, विधिवत पूजन के साथ ही यज्ञ प्रारंभ हुआ।
यह यज्ञ 19 मार्च तक चलेगा l आचार्य महंत जयराम दास व मुख्य यजमान उपेंद्र नाथ सिंह के देखरेख में यज्ञ शुरू हुआ। इस यज्ञ में प्रवचन कर्ता में मुख्य रूप से ललित महाराज, देवी किशोरी और ज्ञान प्रकाश, प्रवचन करेंगे। प्रवचन दिन में 1:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा, शाम को मथुरा वृंदावन की मशहूर रासलीला 7:00 बजे शाम से लेकर 11:00 बजे रात्रि तक चलेगी l इस यज्ञ के आयोजन में मुख्य रूप से टप्पू सिंह, दिवाकर सिंह, अतुल सिंह, रविंद्र सिंह, चंदन सिंह, अभिषेक जग्गू सिंह, डंपी सिंह, अजय साहनी, बंटू सिंह, त्रिपुरारी सिंह, सोमनाथ राजभर, मनीष सिंह, बंटी सिंह, चंद्रमा निषाद, शुभम राय, नीतीन सिंह, प्रवीण सिंह, कालू सिंह, सकलदीप व श्यामू सहित गांव और क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यज्ञ समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से आह्वान किया है कि इस यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर पुण्य के भागी बने और लाभ उठावें l
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज