Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहिंदू सम्मेलन को संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने किया संबोधित

हिंदू सम्मेलन को संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने किया संबोधित

संत कबीरनगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित किया। यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में तथा सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के सहयोग से आयोजित किया गया।
अपने संबोधन में दत्तात्रेय होसबाले ने हिंदू समाज में सामाजिक एकता, आपसी बंधुत्व और संगठनात्मक चेतना को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदू समाज को जागृत और संगठित होना होगा। भारत को विश्वगुरु बनाने के लक्ष्य को साकार करने के लिए हर गांव और हर गली तक समाज को तैयार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, क्योंकि इस राष्ट्र के निर्माण में हिंदू समाज की मूल भूमिका रही है। धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिनके पूर्वज हिंदू रहे हैं, वे हिंदू ही हैं। यदि किसी कारणवश किसी ने धर्मांतरण किया है, तो उनके लिए घर वापसी के द्वार बंद नहीं किए जा सकते।
सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए होसबाले ने कहा कि संघ में जातिगत भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। संघ सभी को एक हिंदू समाज के रूप में देखता है और आपसी भेदभाव को समाप्त कर समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है।
उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन संघ के शताब्दी वर्ष के आयोजनों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशभर में संगठनात्मक कार्यों का विस्तार करना और समाज को राष्ट्रहित में संगठित करना है।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हिंदू समाज की एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का संकल्प भी दोहराया गया।
इस अवसर पर संघ परिवार के सदस्यों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, विधायक अंकुर राज तिवारी, नित्यानंद जी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि सुधांशु सिंह, गौरव निषाद, अत्रेश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, पुनीत मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments