शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जैतीपुर इकाई द्वारा सौ वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्री राम जानकी महाराज मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्य वक्ता खंड चालक ओमपाल सिंह स्वयंसेवकों को संबोधित किया।कहा हम संघ शताब्दी वर्ष मना रहे है।यह हमारे लिये गर्व का क्षण है। 1925 में विजयदशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी।संघ पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज को जागृत व जागरूक कर रहा है। बताया आरएसएस बीते 100 वर्षों से लगातार देश हित में कार्य करते चली आ रही है। देश में कोई भी आपदा आने पर स्वयंसेवको नें बगैर भेदभाव किया अपना योगदान दिया हैं।कार्यक्रम के अंत में शस्त्र पूजन किया गया।इस दौरान मचकेंद्र सिंह, मदनपाल सिंह,अमित कुमार अंकित सिंह,दीपेश सिंह,मुन्ना कुशवाहा,पवन गुप्ता,गोलू आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे l
आरएसएस नें धूमधाम से मनाया 100 वां स्थापना वर्ष
RELATED ARTICLES