Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआरएसएस द्वारा धूमधाम से मनाया गया हिंदू नव वर्ष

आरएसएस द्वारा धूमधाम से मनाया गया हिंदू नव वर्ष

जैतीपुर/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जैतीपुर इकाई द्वारा गांव नवादा में हिंदू नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संघ के संस्थापक डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण किया गया। इसके बाद अमृत वचन, एकल गीत एवं बौद्धिक कार्यक्रम हुए। प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह नें कहा भारतीय कैलेंडर विश्व की सबसे प्राचीन कालगणना है,भारतीय कैलेंडर को पंचांग नाम से भी जाना जाता है। पूर्णतया खगोल पर आधारित एवं वैज्ञानिक काल गणना है।हिन्दू परंपरा में जीवन के सभी कार्य एवं कार्यक्रम हमारे पंचांग के अनुसार होते हैं, जीवन से लेकर मरण तक एवं सभी शुभ अवसर मुहूर्त हों या वैवाहिक कार्यक्रम, पंचांग की तिथियों के अनुसार ही मनाए जाते हैं। उन्होंने स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहते हुए समाज तथा राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने को कहा।कार्यक्रम में आकाश सिंह, अमित ,शौर्य ,मुनेश,विकास,सौरभ, अनमोल,हार्दिक,कालू,आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments