कपड़े व मिठाई पाकर खिले उठे गरीब बच्चों के चेहरे
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) गरीबों की खुशियों में शरीक होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गरीबों में कपड़े, मिठाई, खिलौने बांटा। कपड़े और मिठाई जैसे ही गरीबों के हाथ लगी तो उनके चेहरे रौनक बयां कर रही थी। कपड़ा एवं मिठाई मिलने पर बच्चों ने खुशी का इज़हार किया।
बुधवार को आरएसएस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की भली सोच से गरीबों के पैंतीस परिवार इस बार उल्लास से त्योहार मना सकेंगे। युवाओं ने ऐसे बच्चों के बारे में सोचा, रुपए इकट्टा किए और मंगलवार को कपड़े, मिठाई और पटाखे लेकर पहुंच गए उन्हें खुशियां बांटने। त्योहारों पर मिले उपहार की खुशी बच्चों के चेहरों पर साफ पढ़ी जा सकती थी।अमृत कोला, मुजुरी बुजुर्ग, भटनी रेलवे ग्राउंड में अस्थाई छप्पर डालकर फुटपाथ पर रह अपना जीवन यापन कर रहे इन गरीबों के बीच प्रतिवर्ष दीप पर्व के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा कपड़ा, मिष्ठान एवं देवी देवताओं के तस्वीरें वितरित की जाती हैं। इस बार भी कपड़े और मिठाई पाकर घुमंतू समाज के इन लोगों के चेहरों की रंगत बदल गई। उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। तकरीबन पैंतीस परिवार के लोगों को कपड़े वितरित किये गए। ज्यादातर कपड़े बच्चों और महिलाओं के रहे। प्रमिला, शांति, घुरहू, रामचेत कहते हैं कि हर त्यौहार पर ऐसे ही कपड़े मिलने लगे तो कहीं और मांगने की जरूरत ही न पड़े। वितरण कार्य में अनिकेत कुमार, यशवंत गुप्ता, रामलोटन पांडेय, गुड्डू पासवान आदि शामिल रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती