Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेश4 लाख रुपये की को साइबर सेल द्वारा निम्नलिखित पीड़ितों के खातों...

4 लाख रुपये की को साइबर सेल द्वारा निम्नलिखित पीड़ितों के खातों में वापस कराया गया

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में साइबर फ्रॉड की शिकायतों के त्वरित निस्तारण कर पीड़ितों के खातों में शत प्रतिशत धनराशि वापस कराने हेतु साइबर सेल, बाराबंकी को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विगत माह जनवरी-2024 में साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर विभिन्न लोगों के खातों से निकाले गए लगभग 04 लाख रुपये की धनराशि को साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा निम्नलिखित पीड़ितों के खातों में वापस कराया गया।
पीड़ित मधु भारती के भाई के व्हाट्एसप पर लिंक भेजकर ऐनी डेस्क ऐप इंस्टाल कराकर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदक के खातें से 1 लाख रूपये निकाल लेने की शिकायत पर साइबर सेल द्वारा, तत्काल सम्बन्धित वालेट से पत्राचार कर आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी।इस क्रम में
लक्ष्मण सिंह वर्मा निवासी ग्राम तवक्कलपुर पोस्ट कटका थाना रामनगर जनपद बाराबंकी से साइबर अपराधियों द्वारा ओ0टी0पी0 पूछकर डेबिट कार्ड के माध्यम से खाते से धोखाधड़ी कर 79,547/- रुपये निकाल लेने की शिकायत पर साइबर सेल द्वारा सम्बन्धित वालेट से पत्राचार कर आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी।
वही भरत लाल निवासी असैनी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर ए0ई0पी0एस0 के माध्यम से खाते से 58,000/- रुपये निकाल लेने की शिकायत पर साइबर सेल द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी।
बबीता यादव पुत्री विजय कुमार यादव निवासी कोड़री थाना जहांगीराबाद को आवास दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा आवेदिका के साथ धोखाधड़ी कर 73,000/- रुपये निकाल लेने की शिकायत पर साइबर सेल द्वारा सम्बन्धित से पत्राचार कर आवेदिका के खाते में धनराशि वापस करायी गयी। इस प्रकार साइबर सेल द्वारा सात लोगो का रुपया वापस कराया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments