July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साइबर फ्राड कर आवेदक के क्रेडिट कार्ड से निकाले गये 1,52,980/-रुपये

साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में वापस कराया गया

बाराबंकी-(राष्ट्र की परम्परा )
शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से आवेदक जितेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी जंहागीराबाद जनपद बाराबंकी के द्वारा भेजा गया प्रार्थना पत्र साइबर सेल को प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया कि 12 जुलाई को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से उनके फोन पर कॉल आयी जिसके द्वारा अपने को आर.बी.एल. बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा गया कि, आप आर.बी.एल. बैक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हो तो भेजे गये लिंक पर क्लिक करो। आवेदक द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही रिमोट शेयरिंग एप मोबाइल पर इंस्टाल हो गया था, जिससे आवेदक के रुपये विभिन्न मर्चेट में चला गया।
सन्दर्भित प्रकरण में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर तकनीकी का प्रयोग कर आवेदक जितेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी जंहागीराबाद जनपद बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड से निकाल गये कुल 1,52,980/- रुपये को संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर आवेदक की संपूर्ण राशि आवेदक को वापस करायी गयी।