बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के उमरगंज निवासी समीतुल्लाह अंसारी के साथ दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना सोमवार दोपहर की है, जब पीड़ित ने स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से नकदी निकाली थी।
मिली जानकारी के अनुसार समीतुल्लाह अंसारी ने बैंक से पैसे निकालकर उन्हें स्कूटी की डिग्गी में रखा और सब्जी मंडी की ओर निकल पड़े। रास्ते में विशुनीपुर चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक बदमाश उन्हें संभालने का नाटक करता रहा, जबकि दूसरा बड़ी चालाकी से स्कूटी की डिग्गी तोड़कर सारा पैसा लेकर फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद दोनों बदमाश बाइक से मौके से भाग निकले। पीड़ित समीतुल्लाह ने तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि अपराधियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलाई जा सके।
पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
जर्जर भवन बना खतरा, 151 बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहा संकट
देवरिया पुलिस ने तीन आरोपितों पर गुण्डा एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत