December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मासूम को ट्रेन से आरपीएफ ने किया बरामद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) । देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्प्रेस में स्लीपर बोगी से आरपीएफ के द्वारा मासूम को उतार कर चाइल्डलाइन को सौंप दिया ।
गाडी संख्या 13020 बाघ एक्प्रेस जो काठगोदाम से हवाडा को जा रहीं थी । देवरिया सदर स्टेशन पर पहुँचने पर एस 4 बोगी से बर्थ नम्बर 71 से आरपीएफ के द्वारा एक मासूम बच्चे को उतार कर आरपीएफ पोस्ट पर ला कर जिसकी सूचना एस एस और चाइल्डलाइन को दी । सूचना पर पहुंचे चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया । मासूम को अपने साथ लेकर गए ।
इस दौरान एस एस एम एम अंसारी
आरपी ए फ दरोगा छोटे लाल हेड कास्टेबल विजय कुमार दिक्षित और उपेन्द्र मिश्रा मौजूद रहें ।