- रोवर्स रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत स्काउट गाइड, उत्तर प्रदेश के जिला संस्था दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स अनुभाग द्वारा प्रवेश/निपुण प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स के पदेन सचिव के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स को जिला संस्था बनने के लिए हार्दिक बधाई देती हूं। रोवर्स रेंजर्स के नवनिर्मित भवन में यह प्रथम कार्यक्रम है। रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों का ध्येय है- सर्विस बिफोर सेल्फ। विद्यार्थी अपने आस-पास के समुदाय व समाज की समस्या के बारे में सोचें, उसके लिए कार्य करें। जब भी विपरीत परिस्थिति आई है रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थी आगे आए हैं। प्रशिक्षु गण ट्रेनिंग के बाद अपने परिवार व दोस्तों को भी सिखाएं। रोवर्स रेंजर्स के 140 प्रशिक्षु इसे हजारों तक पहुंचाएं। प्रशिक्षण के माध्यम से समाज के साथ जुड़ना है। विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कार्य सामाजिक दायित्वों को पूरा करना है, जिसके अंतर्गत रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के एंबेसडर के रूप में कार्य करेंगे।
रोवर्स रेंजर्स संयोजक प्रो. विनय कुमार सिंह ने कहा कि यह एक बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है। रोवर्स रेंजर्स विपरीत परिस्थितियों में कार्य करता है तथा युवाओं के सर्वांगीण विकास का कार्य करता है। विश्वविद्यालय के रोवर्स ने कोविड महामारी में पुलिस का सहयोग करते हुए समाज सेवा में योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गरिमा सिंह ने तथा आभार ज्ञापन डॉ. देवेन्द्र पाल ने किया। रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षु पुनीत पांडेय ने मां को समर्पित अपनी कविता प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. विनीत सिंह, डॉ. रंजनलता, डॉ. अरुंधति सिंह, डॉ. वेद प्रकाश राय, डॉ. दीपेन्द्र मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु गण उपस्थित रहे।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण