
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज मे भारत स्काउट/गाइड उत्तर प्रदेश इकाई-देवरिया के तत्वावधान मे, रोवर्स/रेंजर्स प्रवेश/निपुण के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो.शम्भूनाथ तिवारी (प्राचार्य), डा.राकेश कुमार सिंह(प्रभारी रोवर्स),डा.गायत्री गिरीश मिश्रा(प्रभारी रेंजर्स),डा.सूरज गुप्ता,डा.अमरेश त्रिपाठी, आरती पाण्डेय, गायत्री पाठक सहित सभी छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति: डॉ. संजय निषाद