
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के तत्वावधान में ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम के तहत ‘ भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में महिलाओं की भूमिका ‘ विषय पर विशेष व्याख्यान एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात विभागाध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। प्रोफेसर तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार की पहल “मिशन शक्ति” के फेज-5 के विषय में जानकारी दी।
मुख्य वक्ता विभाग की वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर निधि चतुर्वेदी का विशेष व्याख्यान दिया। प्रोफेसर निधि ने वर्तमान समय में ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर बात की, साथ ही प्राचीन काल में महिलाओं की उन्नत एवं सम्मानजनक स्थिति की तुलना में वर्तमान में उदारवाद की दौड़ में खोती हुई भारतीय संस्कृति का भी उल्लेख किया।
उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में महिलाओं की भूमिका को 1857 की क्रांति के पूर्व, 1857 की क्रांति के दौरान तथा 1857 के पश्चात् गाँधीयुग, ऐसे तीन कालखंड में बाँट कर उल्लेख किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्रांतिकारी आन्दोलन में महिलाओं की सशक्त भूमिका को इंगित किया तथा साथ ही ये भी बताया कि इस आन्दोलन में महिलाओं ने गुप्तचरों के रूप में भी कार्य किया और भारत की स्वाधीनता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वेदी ने भारतीय संस्कृति में महिलाओ की पूजनीय स्थिति को वर्णित करते हुए कहा कि हम देश को भी माता कह कर सम्बोधित करते हैं।
अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रोफेसर राव ने ऋग्वेद का उल्लेख करते हुए बताया कि उसमें वर्णित ‘पत्नी’ शब्द का अर्थ प्रोटेक्टर अथवा रक्षक के रूप में है।
कार्यक्रम की श्रृंखला में विषय से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में महिलाओं की भूमिका को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर राजवंत राव ने की।
उक्त अवसर पर डॉ. श्वेता ने कार्यक्रम का संचालन तथा डॉ. सुनीता पासवान ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर अनेक शिक्षक उपस्थित रहे तथा बड़ी संख्या में शोधार्थियों/विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर ज्ञान अर्जित किया।
More Stories
कलर्ड हेयर की देखभाल: रंग-बिरंगे बालों की चमक बरकरार रखने के लिए जरूरी हेयर सीरम
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
पुजारी ने प्रसाद के बहाने दो नाबालिगों से किया यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार