
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं वरिष्ठ आंकड़ा व संसाधन प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में चल रहे राजभाषा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार 20 सितम्बर,2023 को 16:00 बजे से, भारतेंदु सभाकक्ष में रेल कर्मचारियों के लिए “भारत पर G-20 का सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव ” अथवा “हिन्दी के प्रचार-प्रसार में भारतीय रेल की भूमिका विषयक हिंदी वाक् प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों एवं विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत कुल 23 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,सहायक मंडल वित्त प्रबन्धक एस आर के मिश्रा एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशान्त कुमार का समावेश था । इस वाक् प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – प्रगति कुमारी/ टीसीएम /वाराणसी,द्वितीय स्थान – नीरू अवस्थी/कार्यालय अधीक्षक/ कार्मिक ,तृतीय स्थान – धीरज पाण्डेय/ हेल्पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ समाडि/ छपरा को प्राप्त हुआ, जबकि सांत्वना पुरस्कार शिवानी सिंह/वरिष्ठ लिपिक/कार्मिक विभाग एवं सुरेंद्र यादव/कनिष्ठ लिपिक परिचालन को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर कनिष्ठ अनुवादक अजय कुमार सिंह, वरीष्ठ अनुवादक पूनम त्रिपाठी एवं ममता यादव समेत रेलवे कर्मचारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा द्वारा किया गया ।
उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं के साथ दो प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में क्रमश: रुपये 1000/-,800/- 600/- एवं 500/- के पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक द्वारा 22.09.2023 को राजभाषा सप्ताह के समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा।
More Stories
मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं हो रहे अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना
सड़क दुर्घटना में मौत के घाट उतारने वाले अज्ञात वाहन का तीन माह बाद भी नहीं लगा पता