खेल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से 9 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज का समापन सम्मानजनक अंदाज में किया, हालांकि तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहली बार जीत दर्ज की। यह बतौर कप्तान गिल की पहली वनडे जीत है। गिल भले ही बल्ले से सिर्फ 24 रन ही बना सके, लेकिन उनके नेतृत्व में टीम ने सिडनी में मजबूत प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.2 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जो उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
यह भी पढ़ें – जी एम एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया लोक आस्था का महापर्व “छठ पूजा”
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवाया, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार किया।
रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली, जो उनके ODI करियर का 33वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां शतक रहा। वहीं, विराट कोहली ने भी नाबाद 74 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दोनों के बीच 168 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसने भारत को 39.4 ओवर में ही जीत दिला दी।
इस मुकाबले में रोहित और कोहली की जोड़ी ने फिर से दिखाया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे भरोसेमंद साझेदारियों में गिना जाता है। यह वनडे में उनका 19वां 100+ रन की साझेदारी रही।
यह भी पढ़ें – जनसुविधा के कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: डीएम
