Tuesday, October 14, 2025
Homeनई दिल्ली20 लाख की रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी अब सिर्फ 20 हजार में,...

20 लाख की रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी अब सिर्फ 20 हजार में, आयुष्मान कार्डधारकों के लिए निशुल्क

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने चिकित्सा क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। जहां निजी अस्पतालों में रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट की लागत लगभग 20 लाख रुपये होती है, वहीं अब AIIMS ने इस सर्जरी को सिर्फ 20–25 हजार रुपये या आयुष्मान भारत कार्डधारकों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया है।

देश का पहला किफायती रोबोटिक ट्रांसप्लांट

एम्स के सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रोफेसर वी.के. बंसल और विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील चुम्बर ने बताया कि यह उपलब्धि भारत में चिकित्सा क्रांति का प्रतीक है।
8 अक्टूबर को 27 वर्षीय मरीज का सफलतापूर्वक रोबोट-सहायता से किडनी ट्रांसप्लांट किया गया — यह तीन सितंबर से अब तक की पांचवीं सफल सर्जरी थी।

यह भी पढ़ें – स्वामी और आज़म की मुलाकात से चुनावी रणनीतिकार उठा रहे सवाल

“दा विंची सर्जिकल रोबोट” से न्यूनतम दर्द और तेज रिकवरी

प्रो. वी.के. बंसल ने बताया कि सर्जरी में उपयोग किए जा रहे “दा विंची सर्जिकल रोबोट” की मदद से सिर्फ छोटा चीरा लगाया जाता है, जिससे

रक्तस्राव बेहद कम होता है,

संक्रमण का खतरा घटता है,

और मरीज सिर्फ 7 दिनों में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें – हत्या के आरोपी ने जेल के खाते से उड़ाए 30 लाख रुपये, जेल की चेकबुक चुराकर खुद को बताता था ठेकेदार

नवंबर 2024 में मिली थी रोबोटिक तकनीक

विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील चुम्बर ने बताया कि एम्स को यह अत्याधुनिक रोबोट नवंबर 2024 में मिला था।
27 फरवरी को पहली बार इसका उपयोग डोनर की किडनी निकालने में किया गया था।
अब तक 5 मरीज इस तकनीक से लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि आयुष्मान भारत योजना के तहत अगले सप्ताह एक और मरीज का रोबोटिक ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

एम्स ने रचा चिकित्सा इतिहास

एम्स प्रशासन का कहना है कि इस पहल से लाखों मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा अब किफायती दामों पर मिलेगी। यह कदम न सिर्फ स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि गरीब वर्ग के लिए नई उम्मीद भी लेकर आया है।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, जिले में किसानों ने देखा सीधा प्रसारण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments