ग्राम पंचायत निधि में फर्जी बिलों का खेल- ग्रामीण बोले, रोकिए लूट

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रजापुर और मठिया इन्दु का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।विकासखंड लक्ष्मीपुर की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की आड़ में फर्जी बिलिंग और संदिग्ध आपूर्ति का मामला तूल पकड़ चुका है। गैर जनपद सिद्धार्थनगर की फर्म सागर ट्रेडर्स के नाम पर पंचायतों को पेट्रोल-डीजल और कृषि दवाओं की आपूर्ति दिखाए जाने से गंभीर अनियमितता उजागर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों में फर्जी बिलिंग का खेल जारी है, जिसमें प्राप्त दस्तावेज बताते हैं कि ग्राम पंचायत रजापुर और मठिया इन्दु में अलग-अलग रसीदों के जरिए हजारों रुपये के भुगतान की तैयारी की गई है। रसीद संख्या 85, 18 जुलाई 2025 ग्राम पंचायत रजापुर के नाम, ₹49,640 का सामान पेट्रोल, डीजल, बीज, कीटनाशक दवा, रसीद संख्या 59, 13 अगस्त 2025 ग्राम पंचायत मठिया इन्दु के नाम ₹41,300 का सामान पेट्रोल, डीजल, कीटनाशक, मच्छर नाशी दवा दोनों रसीदों पर पंचायत की मोहर लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पेट्रोल- डीजल की सीधी आपूर्ति पंचायत को दिखाना पूरी तरह से नियमविरुद्ध है। सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन बाजार स्थित सागर ट्रेडर्स का जीएसटी पंजीकरण 2019 से सक्रिय है। फर्म प्रोप्राइटर सुनिल के नाम पर संचालित है और सीमेंट, लोहे-स्टील, तांबे की केबल, प्लास्टिक और खनिज पदार्थ के व्यापार में पंजीकृत है। इसके बावजूद पंचायतों को बीज, कीटनाशक और डीजल सप्लाई दिखाना नियमों की सीधी अनदेखी है। ग्रामवासियों में मोहन, विनय, आनंद, राजेश, कमला देवी, मन्जू सोनी, उर्मिला देवी, संगिनी, संगीता और गोरख ने जिलाधिकारी से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि मनमाने दामों पर फर्जी बिल तैयार कर पंचायत निधि की लूट की जा रही है।
एडीएओ महराजगंज सुमित निषाद ने कहा कि बीज व कीटनाशक की बिक्री हेतु कृषि विभाग का लाइसेंस जरूरी है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि अनियमितता कहां हुई।
इस संबंध में बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कहा कि यह मामला जीएसटी और बिलिंग से जुड़ा है। यदि फर्जी बिलिंग पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।