शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर परिवहन निगम द्वारा कस्बे से अब बरेली के लिए रोडवेज बस की शुरुआत की गई है।बस सुबह ब्लॉक मुख्यालय से खेड़ा बझेड़ा,नवादा मोड़ से फतेहगंज पूर्वी होते हुए बरेली को प्रस्थान करेगी और शाम को वापस आएगी,पहले बरेली जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।अब बस की शुरुआत होने से व्यापारियों,विद्यार्थियों सहित आम जनमानस को बरेली जाने के लिए दुश्वारियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।ड्राइवर राजवीर ने बताया बस सुबह 7:30 बजे जैतीपुर से चलेगी।वहीं शाम 5 बजे बरेली से जैतीपुर के लिए रवाना होगी। परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बस की शुरुआत करने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।
परिवहन निगम द्वारा जैतीपुर से बरेली के लिए चलाई गई रोडवेज
RELATED ARTICLES