
बीच-बचाव करने आई महिला कन्डेक्टर को भी युवकों ने मारपीट किया घायल
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) रविवार की रात्रि लगभग 8 बजें घोसी की तरफ से आ रही मऊ रोडवेज की बस जैसे ही कोपागंज थाना क्षेत्र के टडियाव पहुंची लाठी डंडा लिए आठ दस युवकों ने बस में बैठे एक युवक पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान बीच बचाव करने आये यात्रियों से भी युवकों से झड़प हुई। इसी बीच बीच बचाव करने आई महिला कन्डेक्टर वर्षा कुमारी को भी युवकों ने डंडे से मारकर हाथ चोटहिल कर दिया। मारपीट के दौरान कंडक्टर द्वारा यात्रियों के लिए टिकट निकालने वाले मशीन भी तोड़ दिया। मारपीट के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए। उधर बस चालक ने यात्रियों से भरी बस कोपागंज थाने पर लाकर खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि बस में बैठे युवक को आने की जानकारी पहले से थीं। जैसे ही रोडवेज बस टडियाव पहुंची। एक यात्री उतरने के लिए चालक को आवाज दिया । जैसे ही चालक ने बस को रोका अचानक आठ दस की संख्या में आये युवकों ने बैठे युवक पर हमला बोल दिया। जिसके बाद बस में अचानक भगदड़ मच गई। कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी युवको नें उनको भी धमकाने लगे। कहने लगे तुज्ञ मत बोलों गांव का मामला है। इसी बीच बीच बचाव करने आई महिला कन्डेक्टर वर्षा कुमारी को भी युवकों ने डंडे से मारकर हाथ गम्भीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया। उधर बस में बैठे जिस युवक पर आरोपी युवकों द्वारा हमला किया गया उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर घटना के बाद चालक बस को लाकर थाने पर खड़े करने के बाद पुलिस को तहरीर दी है।