बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खेजरी थाना क्षेत्र के खड़सरा स्टेट बैंक के सामने बुधवार की 6 बजे शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर की ओर जा रही क्रूजर गाड़ी और रोडवेज बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायलों में हनुमान तिवारी (32) निवासी घनश्यामपुर, बक्सर (बिहार), धीरज श्रीवास्तव (34) निवासी गोपालगंज (बिहार) तथा दिनेश सिंह (26) निवासी गोरखपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजरी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष घायलों का इलाज सीएचसी पर जारी है। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर गाड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठते ही मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने साहस और अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि आग की चपेट में आने से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस व क्रूजर को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। ग्रामीणों ने हादसे के पीछे तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है।
रोडवेज बस और क्रूजर की भिड़ंत, आठ घायल, तीन रेफर
RELATED ARTICLES