बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के पयागपुर क्षेत्र में घाघरा की कछारों से बालू निकालकर आ रही ओवरलोडिंग ट्रकों से सड़कों का हाल बेहाल हो रहा बेहाल ओवरलोड बालू से लदी ट्रक कैसरगंज मार्ग से हुजूरपुर होते हुए पयागपुर में धकेल रहे हैं बालू का ढेर, लेकिन ऐसी ओवरलोडिंग बालू से लदी ट्रकों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके करोड़ों काफी लागत से बनी सड़कों की सूरत बिगड़ रही,हैं, साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, डाले से भी ऊपर बालू भरकर पयागपुर में पहुंच रही ओबर लोडिंग ट्रक नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं l सुबहा होते ही कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग होते हुए पयागपुर में ओवरलोडिंग ट्रक प्रवेश ले रहे हैं, जो बालू के थोक व्यापारियों के आढत पर माल पहुंचा कर भारी मुनाफा उठा रहे, बिना किसी रोक-टोक के घाघरा की कछारों से ओवरलोड बालू लादकर लाया जा रहा है, परंतु जिम्मेदार विभाग अनजान बना हुआ है, वही सरकार को भारी चूना लगाया जा रहा है, इस संदर्भ में पयागपुर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी अब मिली है ऐसे ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा l
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज