
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के पयागपुर क्षेत्र में घाघरा की कछारों से बालू निकालकर आ रही ओवरलोडिंग ट्रकों से सड़कों का हाल बेहाल हो रहा बेहाल ओवरलोड बालू से लदी ट्रक कैसरगंज मार्ग से हुजूरपुर होते हुए पयागपुर में धकेल रहे हैं बालू का ढेर, लेकिन ऐसी ओवरलोडिंग बालू से लदी ट्रकों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके करोड़ों काफी लागत से बनी सड़कों की सूरत बिगड़ रही,हैं, साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, डाले से भी ऊपर बालू भरकर पयागपुर में पहुंच रही ओबर लोडिंग ट्रक नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं l सुबहा होते ही कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग होते हुए पयागपुर में ओवरलोडिंग ट्रक प्रवेश ले रहे हैं, जो बालू के थोक व्यापारियों के आढत पर माल पहुंचा कर भारी मुनाफा उठा रहे, बिना किसी रोक-टोक के घाघरा की कछारों से ओवरलोड बालू लादकर लाया जा रहा है, परंतु जिम्मेदार विभाग अनजान बना हुआ है, वही सरकार को भारी चूना लगाया जा रहा है, इस संदर्भ में पयागपुर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी अब मिली है ऐसे ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा l
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस