November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्षेत्र की सड़कें हुई बदहाल राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर नगर क्षेत्र की सड़कें हुई बदहाल जिससे मार्ग पर चलने वाले राहगीर व वाहन स्वामियों के लिए मुसीबत बन चुकी है। वर्ष 2017 में पैतोरा चौराहे से कोट बाजार को जोड़ने के लिये लगभग 7, सौ 62 लाख की लागत से बनी सड़क 5 वर्ष में चकनाचूर हो चुकी है। इस मार्ग से जनपद के आला अधिकारियों का दौरा भी होता है। परंतु बदहाल मार्ग कासुधार नहीं हो पाया। जबकि,कोट बाजार मेंसीएचसी होने के कारण एंबुलेंस पर पुरुषों के लिए आने जाने वाली महिलाएं व बीमार व्यक्तियों को भारी दिक्कत होती है। रास्ते में बने जानलेवा गड्ढों से लोक निर्माण विभाग अभी तक इस जर्जर सड़क की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। दीनानाथ तिवारी नंदू तिवारी के बी शुक्ला विनोद पांडे आदि लोगों ने बताया कि को नगर पंचायत का दर्जा मिला था तो बहुत खुशहाल हुए थे कि अब लोग जर्जर सड़कों पर चलने से मुक्ति पाएंगे। परंतु उम्मीद नहीं लग रही है। इस संदर्भ में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक इसका कोई बजट नहीं आया है बजट आते ही मार्ग का निर्माण कराकर लोगों की समस्या दूर कराया जाएगा।