भागलपुर/ देवरिया( राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर तकिया धरहरा मार्ग की सड़के बदहाल पथिक हो रहा है परेशान। लोगों का आना-जाना दुर्भर हो गया है।
सड़कों की खस्ता हालत से भागलपुर, तकिया, धरहरा,सहिया नेमा, बलिया, डुमरी, हतवा इत्यादि तक की सड़के खराब हो चुकी है। लोगों ने कई जनप्रतिनिधियों से इसके विषय में चर्चा की, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया। सड़के इतनी टूटी हुई है की बाइक तो दूर साइकिल और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।इस विषय में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सर्वे चल रहा है। जल्द ही कम होने की संभावना है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती