
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। दो दशक पूर्व बनी सड़क हुई बदहाल ग्रामीण उबड़ खाबड़ सड़क पर चलने को हो रहें मजबूर गड्ढा मुक्त सड़क सरकार के दावे की पोल खोल रही जर्जर सड़क विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत बाबागंज ,मल्हीपुर संपर्क मार्ग से ग्राम पंचायत रामनगर गुलरिया के मजरा गुलहरिया से चौगोई गांव तक लगभग पांच किलोमीटर लम्बी पिच मार्च जो दो दशक पहले बनी थी जो इस वक्त न तो मार्ग की मरम्मत हुई है न ही इसकी दोबारा निर्माण किया गया है, यही नहीं बाबागंज से श्रावस्ती जिला के मार्ग से जुड़ी पुरैनी से होते हुए बिलासपुर , भूधर गांव, सबुना, शीतल गांव होते हुए नवाबगंज से नानपारा रोड़ में मिलने वाली सड़क का भी हाल बदहाल है जहां ग्रामीण क्षेत्र की यहां सड़क पर राहगीर इसी उबड़ खाबड़ मार्ग पर चलने को विवश हो रहें हैं। ग्रामीण दिल बहारी ,सुखराज वर्मा, रामदीन, दिलीप,आदि ने बताया कि पिच मार्ग का निर्माण लगभग बींस वर्ष पहले हुआ था और एक दशक से मार्ग जर्जर हालत में है। जिस पर चलना दुश्वार है, इस मार्ग से लगभग दर्जनों गांव के लोग विकास खण्ड मुख्यालय बाबागंज के लिए प्रतिदिन आते जाते हैं। और उनका यही एक मुख्य रास्ता है ,शिकायत के बाद भी मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है। इस मार्ग पर कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं।इस सम्बन्ध में कनिष्क अभियन्ता कमलेश रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्ग के निर्माण के लिए कार्य योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन सिर्फ विधानसभा क्षेत्र मटेरा में एक ही मार्ग लक्ष्मणपुर का प्रस्ताव पास हुआ है।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल