Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनाला और गड्ढे में तब्दील सड़क बना मुसीबत का जड़

नाला और गड्ढे में तब्दील सड़क बना मुसीबत का जड़

भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) करोड़ों रुपए की लागत से बना भागलपुर में नाला तथा सड़के गड्ढों में तब्दील, जो मुसीबत का जड़ बनती जा रही है। लोगों का आना-जाना दुर्भर हो गया है।आपको बता दे की भागलपुर मुख्य चौराहे से बाईपास के बीच शीतला माता मंदिर से अस्पताल तथा घाट पर जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई बार स्कूल के बच्चे सड़क पर बह रहे नाले में गिर जाते हैं बाइक सवार गड्ढे में तब्दील सड़क पर गिर जाते हैं। चोटिल हो जाते हैं। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। उफने हुए नाले से आ रही दुर्गंध आसपास के लोगों को परेशान कर रखी है। कई बार अधिकारियों से बात किया गया तो उनका कहना यही है कि अभी हम उस पर काम कर रहे हैं। उसका टेंडर पास हो रहा है। जल्द ही उसे पर काम किया जाएगा। लेकिन जनता की समस्या को दरकिनार करते हुए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस रास्ते पर अनेकों अधिकारी ब्लाक पर आते जाते हैं। लेकिन उस रास्ते से उनका कोई लेना देना नहीं है। रास्ते में नाले का पानी बह रहा है जिसके पास शिक्षण संस्थाएं, एचपी गैस एजेंसी, काली माता मंदिर, आदि स्थित है। उसी रास्ते सैकड़ो बच्चे अपने विद्यालय जाते हैं। जिनके कपड़े खराब हो जाते हैं। अगर किसी को इमरजेंसी में अस्पताल ले जाना हो तो नाला हिचकोला वाला रास्ता पार करते हुए जाना पड़ेगा। इसी समस्या को लेकर जे ई से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इस समस्या से स्थानीय लोगों में तथा विद्यार्थियों में काफी आक्रोश उत्पन्न होता दिख रहा है। समय रहते इसको शासन प्रशासन द्वारा ठीक किया जाए तो लोगों की समस्याएं हल हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments