सड़क का किनारा बना कचरे का डंपिंग यार्ड, जिम्मेदार बेखबर - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क का किनारा बना कचरे का डंपिंग यार्ड, जिम्मेदार बेखबर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल विकास खण्ड के सभी पंचायतों में चलायी जा रही स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के द्वारा जहां हर गांवो में घर-घर से सूखा व गीला कचरा का उठाव स्वच्छता कर्मी कर रहे हैं। परंतु वहीं उक्त विकास खंड के नेपाल सीमा जे सटे लक्ष्मीपुर खुर्द ग्राम पंचायत में स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्राम पंचायत में उठाव किये गए कचरे को सड़क के किनारे डाल दिया जा रहा है।इससे वातावरण प्रदूषित तो हो ही रहा है, साथ ही डंपिंग किये गए कचरे की सड़न से उत्पन्न दुर्गंध राहगीरों सहित बगल के प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क के किनारे जमा कचरे के ढ़ेर को देखा जा सकता है। जिसके सड़न से उत्पन्न बदबू से बचने के लिए लोग नाक को ढककर चलते हैं।हवा के झोंके से इस कचरे में मौजूद विभिन्न तरह के अवशिष्ट पदार्थ, पॉलीथिन की थैलियां इत्यादि उड़ कर राहों में बिखर जा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों में अवशिष्ट प्रबंधन इकाई केंद्र का निर्माण कार्य कराया गया है।जल्द ही समस्या को दूर किया जायेगा।