Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedसड़क सुरक्षा से जीवन रक्षा

सड़क सुरक्षा से जीवन रक्षा

  • रासेयो द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भौवापार ग्राम में चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशिष्ट शिविर के सातवें दिन रविवार को स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
गाँव के गलियों में तथा घर घर जा कर हेलमेट, सीट बेल्ट, साइड मिरर लगाने और ट्रैफिक नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया। स्वयं सेवकों ने शिविर के अंतिम दिन एक बार फिर मुन्जेश्वर नाथ मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया।
संध्याकालीन सत्र में गांव के प्रबुद्धजनों ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सड़क सुरक्षा को लेकर आने वाली समस्याओं पर चर्चा की तथा शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी इकाई, गुरु श्री गोरक्षनाथ इकाई, शहीद भगत सिंह इकाई तथा कबीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डॉ. पवन कुमार, डॉ.प्रदीप राजोरिया, डॉ. श्री प्रकाश सिंह तथा डॉ. गिरिजेश कुमार यादव की भी उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments