
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं परिवहन आयुक्त के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के तत्वाधान में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है ।उक्त के क्रम में शनिवार प्रथम दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोड सेफ्टी क्लब की प्रभारी डॉ नंदिता मिश्रा एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रभारी डॉ राजू शर्मा एवं रोड सेफ्टी क्लब के जिला नोडल अधिकारी दिवाकर सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं को चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट बांधने ,गलत साइड से ओवरटेक न करने तथा नियमित आंखों की जांच करना, अपने लेन में चलना सभी राहगीरों खासकर बुजुर्ग ,बच्चों विकलांगों को सड़क पर चलते समय रास्ता देना स्कूल अस्पताल जैसे निषेधित क्षेत्र में कभी हॉर्न न बजाना तथा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सदैव मदद करने हेतु तत्पर रहेंगे की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ नंदिता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़े का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना है सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक युवा प्रभावित होते हैं इसलिए आपकी जिम्मेदारी अधिक है रोड सेफ्टी क्लब के जिला नोडल अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि शपथ के साथ युवाओं की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है वह स्वयं नियमों का पालन करें तथा अपने आसपास सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें डॉ राजू शर्मा ने कहा कि युवा अनुशासित होकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटना रुकने के साथ बिना रुकावट के यातायात संचालित होता रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के सभी स्वयंसेवक स्वयं सेविका शामिल रहें।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार