Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन का हुआ आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।राष्ट्रीय स्वयं सेवक देवरिया नगर का पथ संचलन दोपहर एक बजे आईटीआई केंद्रीय विद्यालय,नर्वदेशर सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर,देवरिया खास,बाबा राघव दस इंटरमीडिएट कॉलेज और देवरही मंदिर देवरिया इन चारों स्थान से संयमित और अनुशासित घोष के साथ सभी को मंत्रमुग्ध किया।कई जगहों पर स्वयंसेवकों पर लोगों ने पुष्पवर्षा की। पथ संचलन करते हुए चारों स्थानों के स्वंसेवक जीआईसी देवरिया के प्रांगण में पहुंचा।जीआईसी के प्रांगण में मोहन द्वारा स्वयं सेवकों का यही एक सपना,बने कार्यकर्ता बड़े देश अपना गीत गाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक सुभाष ने कहा की की 1925 में डॉ हेडगेवार ने जिस स्वप्न को प्रकल्पित कर संघ की स्थापना की थी आज साकार सी प्रतीत हो रही है। आज वामपंथी विचारधाराओं को भारत में जगह नहीं रह गई।हमारी शक्ति का आधार राष्ट्रभक्ति है।हमारा स्वयंसेवक सारा भेद छोड़कर सभी को गले लगाकर समरसता में विश्वास रखकर सभी हिंदू भाई को राष्ट्र की शशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है।हैं वसुधैव कुटुंबकम् में विश्वास करते हैं। उन्होंने अपाला ,गार्गी,मैत्री, लक्ष्मीबाई आदि मातृशक्ति के योगदान के बारे में स्वयंसेवकों को बताया।देश के भामाशाह,पृथ्वीराज,चंदवरदाई, सुभाष चंद्र बोस,भामाशाह, छत्रशाल आदि महानतम व्यक्तित्व की राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता एवम समर्पण के कई उदाहरण दिए।उन्होंने देश के हर गांव,मंडल व बस्ती में इस वर्ष शाखा को ले जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक सुशील, मधुसूदन, नमो नारायण, राजेश मिश्र डीजीसी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,राधारमण, राधेश्याम शुक्ल, अविनाश, अजय शाही, मारकंडे शाही,अजय दुबे,अमित दुबे,रमेश वर्मा,गोविंद चौरसिया, जितेंद्र सिंह, संजय पांडे ,विजय पटेल, अंकुर राय, नित्यानंद पांडे ,प्रमोद शाही,दीपेंद्र, पुष्पराज, दिनेश, अंकुर,नितेश,सौरभ,रविशंकर, आदित्य विक्रम, मुन्नीलाल, मुकुंद आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments