Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसड़क निर्माण की मांग को लेकर रोड जाम

सड़क निर्माण की मांग को लेकर रोड जाम

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर तहसील अंतर्गत सलेमपुर से करूंअना को जिसने वाला मार्ग विगत सात सालों से निर्माणाधीन है इस मार्ग के निर्माण हेतु आम जन मानस से लेकर कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कई बार धरना प्रदर्शन कर इस मार्ग के निर्माण की मांग की लेकिन जिम्मेदारों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ । आज इस मार्ग के निर्माण को लेकर प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो लोग मगहारा में रोड पर बैठ गए और प्रदेश के मुखिया से लेकर देश के मुखिया तक के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे घंटो मार्ग जाम रहा । मार्ग जाम की सूचना पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लाख कोशिश के बावजूद भी भीड़ को टस से मस नहीं कर पाए इस दौरान पुलिस और सड़क पर बैठे लोगों के बीच हल्की फुल्की झड़प भी हो गई । इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के खिलाफ भी नारे लगे और प्रमोद मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर जहर खा लेने तक की धमकी दे दी ।आनन फानन में तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह मौके पर पहुंची और मार्ग जाम किए लोगो को समझाने बुझाने लगी जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और तहसीलदार सलेमपुर के आश्वासन पर सड़क पर धरने पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त किया तब जाके मार्ग सुचारू रूप से आवागमन चालू हुआ ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments