November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजादी से आज तक नहीं बन पाया रोड

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष व वर्धमान प्रधान महेश्वर मिश्र उर्फ बबलू द्वारा उपजिलाधिकारी सलेमपुर को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है । पूरा प्रकरण यह है कि ग्राम पंचायत-बिन्दवलिया मिश्र का राजस्व ग्राम-नोनिया छापर में स्थित चकमार्ग सं0 141 इस पर गांव के दबंग प्रवृत्ति के लोगो द्वारा आजादी से लेकर आज तक इस चकमार्ग पर कब्जा किया गया है जब कि यह चकमार्ग मलिन बस्ती मे जाने वाला एक मात्र रास्ता है जहां सैकड़ो की संख्या मे वर्तमान मे लोग निवास करते हैं चकमार्ग न होने के कारण आज भी गुलामी का जीवन जीने को मजबूर है। लगातार इस चकमार्ग को बनवाने का प्रयास ग्राम प्रधान द्वारा किया गया लेकिन चकमार्ग के दोनो तरफ के चकदारो द्वारा मारपीट कर भगा दिया जाता है। विदित हो कि चकमार्ग के दक्षिण तरफ इन्द्रदेव यादव आदि कि जब उत्तर तरफ अशोक यादव, नन्दलाल यादव आदि की चक स्थित है निरन्तर ग्राम प्रधान द्वारा उन दोनो चकदारो से चकमार्ग बनवाने के लिए बात की गयी अब तक 20 बार से अधिक पैमाईश कराया जा चुका है। लेकिन उक्त लोग चकमार्ग बनाने के लिए तैयार नही हो रहे और मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। जनहित मे उक्त चकरोड का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। उक्त चकरोड को निर्माण हेतु राजस्व टीम गठित कर पर्याप्त पुलिस बल की मौजदूगी मे बनवाने की मांग की गई इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।