गांव में अवैध कब्जे से रुका सड़क निर्माण कार्य - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांव में अवैध कब्जे से रुका सड़क निर्माण कार्य

ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस पर एसडीएम से की शिकायत, जांच के आदेश

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा चांदपलिया में सड़क निर्माण कार्य अवैध कब्जे के चलते अधर में लटक गया है। गांव की आराजी संख्या 227, रकबा 0.101 हेक्टेयर, जो राजस्व अभिलेखों में सार्वजनिक रास्ते के रूप में दर्ज है, उस पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सड़क की भूमि पर नाद खूँटा गाड़कर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

ग्राम प्रधान अंगद यादव ने बताया कि निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले लेखपाल द्वारा रास्ते की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की सलाह दी गई थी। उस समय मौके पर उपस्थित लोगों ने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में जमीन खाली नहीं की गई। अब जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामसभा निवासी मंगल पुत्र शोभनाथ ने अपने कब्जे को हटाने से इनकार कर दिया है।

ग्राम प्रधान के अनुसार, इस भूमि की चौड़ाई 40 कड़ी है, लेकिन वर्तमान में केवल 15 कड़ी पर ही सड़क का निर्माण हो पा रहा है। शेष भूमि पर अवैध कब्जा है, जिससे विकास कार्य रुका हुआ है।

प्रधान द्वारा कई बार राजस्व विभाग में प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। थक हारकर ग्राम प्रधान ने शनिवार को आयोजित जनसुनवाई (समाधान दिवस) में उपजिलाधिकारी सलेमपुर को शिकायत सौंपी। जिस पर एसडीएम ने तत्काल जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।

प्रधान अंगद यादव ने कहा, “जब विभाग ही साथ न दे, तो ग्राम विकास कैसे होगा? आम जन की समस्याओं के निस्तारण में विभागों की उदासीनता चिंताजनक है।”

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तो न केवल सड़क निर्माण अधूरा रह जाएगा, बल्कि भविष्य में आवागमन व आपातकालीन स्थितियों में बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।