Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसिंचाई विभाग के बंध पर बिना अनुमति सड़क निर्माण, भ्रष्टाचार की शिकायत...

सिंचाई विभाग के बंध पर बिना अनुमति सड़क निर्माण, भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई तय

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गालिमपुर, बनियाभार में कराए जा रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और घटिया गुणवत्ता के आरोप सामने आए हैं। शिकायतकर्ता चंद्र प्रकाश पुत्र रामनेवास ने सीडीओ जयकेश त्रिपाठी को पत्र देकर बताया कि सड़क निर्माण बिना विभागीय अनुमति के ग्राम प्रधान और सचिव जितेंद्र कुमार द्वारा कराया जा रहा है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि सड़क की इंटरलॉकिंग साइडवाल में घटिया ईंट और गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। चंद्र प्रकाश ने परियोजना को भ्रष्टाचार से भरा बताया और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीआरओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और मानक के साथ कोई समझौता नहीं होगा और दोषी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments