
फंसे वाहन चालकों के निकल रहे आंसू
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा चुनाव सामने है लगातार मंचो से विकास की गाथाएं सुनाई जा रही है लेकिन कितना विकास हुआ ये तस्वीर मे दिखाई दे रहा है।सलेमपुर नगर के चेरो रोड की सड़क जो सांसद के घर से महज दो सौ मीटर पर है ।जो सलेमपुर से चेरो तक जाती है। यह मार्ग मार्ग सांसद सलेमपुर के गांव माथापार से होकर ही गुजरता है।हालाकि सड़को की जाल फैलाने की बात प्रतिदिन मंचो से बोला जाता है । लेकिन हकीकत ये है की समूचे सलेमपुर kshetra मे सड़क की दशा खराब है।आपको बता दे की रविवार की शाम थोड़े बादल क्या बरस गए ,सलेमपुर मे मानो बाढ़ का दृश्य दिखने लगा ,साइकिल ,ठेला या मोटरसाइकिल तो दूर कार तथा बड़े चक्को की गाड़ियां तक निकालना मुस्किल हो गया।
More Stories
विद्यालय विलय के फैसले पर उबाल, शिक्षकों ने सांसद को सौंपा मांग पत्रक
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन