Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआरओ–एसपी ने मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा–निर्देश

आरओ–एसपी ने मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा–निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना 04 जून को हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज, खलीलाबाद में प्रात: 8.00 बजे से होगी। मतगणना में लगे मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रोऑबजर्वर् को प्रथम प्रशिक्षण हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया। प्रथम चरण में 276 कार्मिकों ने ईवीएम के कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना, सावधानी, विशेष स्थिति में कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार जिन मतदाता द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किया गया है, के डाक मत पत्रों की गणना प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा प्रत्येक कक्ष में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए समस्त मतगणना कार्मिकों से अपील किया गया कि मतगणना प्रक्रिया का संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें एवं मतदान दिवस पर पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा कार्मिकों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए गए कि मतदान के बाद मतगणना एक महत्वपूर्ण चरण है, इस कार्य को सभी मतगणना कार्मिक पूर्ण निष्ठा, लगन एवं निष्पक्ष भाव से मतों की गणना करें। द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 03 जून को अपराह्न 3.00 बजे से होगी।
इस कार्य में उपायुक्त, श्रम रोजगार डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments