Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया में RO/ARO परीक्षा सकुशल सम्पन्न, डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण

देवरिया में RO/ARO परीक्षा सकुशल सम्पन्न, डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा-2025 रविवार को जनपद देवरिया में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा की शुचिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा, सेंट्रल एकेडमी, नवजीवन इंटर कॉलेज और जनता इंटर कॉलेज समेत कई प्रमुख केंद्रों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त रहें। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश प्रक्रिया, बायोमैट्रिक उपस्थिति, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का गहन अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए महिला पुलिस की तैनाती, प्रवेश द्वारों की सतर्क निगरानी तथा फ्लाइंग स्क्वॉड की सक्रियता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो। प्रशासन की सतर्कता और समन्वित प्रयासों के चलते जनपद देवरिया में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी, जबकि पुलिस बल व एलआईयू को अलर्ट मोड में रखा गया था। परीक्षा के दौरान जनपद में कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई, जिससे परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments