
सादुल्लानगर /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की 55 महिलाओं को आवास स्वीकृत पत्र व 93 महिलाओं का आवास की सांकेतिक चाबी सौंपी गई। विकासखंड रेहरा बाजार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान और वीडियो रजनीश कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों और कमजोरों के लिए बिना भेदभाव के काम कर रही है। पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना है। कि कोई भी जरूरतमंद आवास से वंचित न रहे। वीडियो रजनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि विकासखंड के 55 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को आवास स्वीकृत पत्र दिए गए और 93 लाभार्थियों का आवास बनकर तैयार हो गया है। बताया कि प्रधानमंत्री उड़ीसा से आवास का पैसा क्लिक करेंगे ।जो लाभार्थियों के बैंक खाते में आएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत इरफानुल्लाह खान, आईएसबी प्रदीप, रामकरन मिश्रा, भारत नरेश सिंह सहित ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’