
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर सिसवां पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी, ताजियेदारों और सभासदों की बैठक की गई। जिसमें त्योहार को प्रेम एवं सौहार्द, आपसी ताल-मेल व शासन के मंशानुरूप मनाने की अपील की गई।
शांति कमेटी की बैठक में चौकी प्रभारी बृजभान यादव ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं। मोहर्रम जुलूस के लिए सभी अखाड़ा के लोगो को कहा गया कि दस वालेंटियर्स लोगो का नाम और नम्बर मुहैया करा दे जिससे आपसी सामंजस्य बनाने में मदद मिलेगी। नई परंपरा की शुरूआत कत्तई नहीं होगी।सभासद और गणमान्य लोगों से आग्रह किया कि आपसी ताल-मेल से त्योहार को सकुशल निपटाने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में मोहर्रम के अलग-अलग दिनों में निकलने वाले जुलूस को लेकर रूट की चर्चा की गई। इस दौरान शिबू बनारसी, कौशर अली, रियाजउद्दीन,टेनी, मु नसीम सभासद, जितेंद्र वर्मा, हासिम अंसारी, बीरन प्रसाद, रघुबर यादव,सूरज पांडेय, जितेंद्र सिंह, रामसूरत सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहें।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई