July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राकांपा ( शरदचंद्र पवार )उत्तर मध्य मुंबई व पूर्व विधायक मिलिंद अण्णा कांबले के नेतृत्व मे प्रभाग -170 व 171 कुरेशी नगर मे नशे के खिलाफ की कारवाई की मांग!

नशे की विरुद्ध कारवाई को लेकर मिलिंद अण्णा कांबले का कुरेशी नगर मे मोर्चा का आयोजन,

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (राकांपा) उत्तरमध्य मुंबई जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिलिंद अण्णा कांबले के नेतृत्व मे दिनांक 1 जूलाई 2024 दिन सोमवार को (इम्तियाज गुंडकल्ली उर्फ मुन्ना भाई )ने चुनाभट्टी पोलीस ठाणे के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक को एक पत्र लिखकर प्रभाग -170 व 171 कैफे मिलन हॉटेल बडी मस्जिद के पास हाजी करामत अली रोड से म्युनिसिपल स्कूल टॅक्सी स्टैंड बंटर भवन सहारा रहिवासी संघ तक्षशिला नगर कुरेशी नगर मे अवैध तरिके से चल रहे (नशे)के कारोबारियो के विरुद्ध कारवाई की मांग थी और आज 2 जूलाई 2024 दिन मंगलवार को कुरेशी नगर मे नशे के खिलाफ मोर्चा भी निकाला गया है।
मिलिंद अण्णा कांबले ने कुरेशी नगर मे खुलेआम धडल्ले से बिक रहे एमडी ड्रग्ज जैसे मादक पदार्थ के खुलेआम बिक्री और खपत पर गहरी चिंता व्यक्त की है जो की नशा तस्करो और नशा करने वालो के लिए एक हाटस्पाट बन चुका है उन्होने मुंबई पोलीस कमिशनर व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मादक पदार्थॊ की तस्करी मे शामिल ड्रग्स पैडलर लोगो को बिना देरी के गिरफ्तार किया जाये ऐसी मांग भी की है और उन्होने ने कुरेशी नगर मे नशे की गतविधिओ पर अंकुश लगाने के लिए चुनाभट्टी के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक से भी मांग की है। इस भव्य मोर्चे मे इम्तियाज अहमद गुंडकल्ली (मुन्ना भाई) व अल्पसंख्याक तालुका अध्यक्ष रफीक भाई इंद्रिशी सहीत हजारो राकांपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व महिला कार्यकर्ता व स्थानिक रहिवासीयो को विशेष योगदान रहा।