नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव एक बार फिर स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली पहुंचे हैं। इस बार उनकी यात्रा पूरी तरह गोपनीय रखी गई। आंखों की गंभीर समस्या से जूझ रहे लालू यादव अचानक दिल्ली आए और अपनी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर ठहरे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों को भी इसकी भनक नहीं लगी, जिससे उनकी यात्रा चर्चा का विषय बन गई है।
ये भी पढ़ें –सुकमा मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर, महिला नक्सली भी शामिल; 2025 में अब तक 284 नक्सलियों का सफाया
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव की आंखों की रोशनी में अचानक गिरावट आई थी। जिस आंख में पहले मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है, उसी आंख से उन्हें धुंधला दिखाई देने लगा। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने सलाह दी कि उसी अस्पताल में परामर्श लिया जाए, जहां पूर्व में ऑपरेशन हुआ था।
परिवार ने किसी भी तरह की सार्वजनिक जानकारी दिए बिना उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया। दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे मीसा भारती के आवास पर रुके, जहां से उन्हें एक बड़े निजी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास ले जाया गया। वहां आंखों की विस्तृत जांच की गई और फिलहाल दवाइयां दी गई हैं। डॉक्टरों ने दो दिन बाद पुनः जांच के लिए बुलाया है।
इलाज के दौरान पूरा परिवार लगातार संपर्क में है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विदेश में होने के कारण दिल्ली नहीं पहुंच सके, लेकिन वे फोन और वीडियो कॉल के जरिए चिकित्सकीय सलाह में शामिल रहे। रोहिणी आचार्य ने भी फोन पर बात कर पिता का हौसला बढ़ाया। राबड़ी देवी फिलहाल पटना में हैं, जबकि तेज प्रताप यादव के शीघ्र दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य बिहार की राजनीति के लिहाज से भी अहम माना जाता है। समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। शीतलहर से बचाव और गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से…
सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, वीबी-जी राम जी विधेयक को बताया ग्रामीण गरीबों…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद आगरा में किसानों के सम्मान और पोषण युक्त अनाज के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को धरातल पर लागू करने वाले…
अफगान स्वास्थ्य मंत्री का भारत दौरा: मानवीय सहयोग के जरिए नई कूटनीतिक इबारत काबुल/नई दिल्ली…