
शिव भक्त बिजली के नंगे तार को हाथों से उठा कर ट्रक को करा रहे पार
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शिव भक्त कावड़िये जान जोखिम में डालकर ट्रकों पर 10 से 15 फीट के ऊंचे डीजे पर धुन बजाते हुए शिव मंदिर जा रहे, अगर कोई घटना दुर्घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन के ऊपर मढ़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे कावड़िए। बोल बम कांवरिया संघ चवरिया बुजुर्ग कौड़ीराम गोरखपुर के शिव भक्त बड़हलगंज से पिपराइच शिव मंदिर के लिए दस चक्का ट्रक पर डीजे साउंड दस से पंद्रह फिट ऊंचा रख कर जा थे,वही गीता वाटिका के सामने रोड के ऊपर से बिजली का तार गया था जिससे ट्रक निकल नहीं पा रहा था। कावरिया जान को जोखिम में डाल कर नंगे तार को हाथ से उठा कर कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रक को पार कराया। अगर खुदा न खास्ता बिजली आ जाती या बिजली रही होती तो बड़ी घटना घटित हो जाती तो प्रशासन और पुलिस के ऊपर कांवड़िए ठीकरा फोड़ देते। इतना ऊंचा ऊंचा ट्रकों पर डीजे सजा कर ले जाने की क्या जरूरत और डीजे का साउंड इतना तेज बज रहा की कोई दिल का मरीज उस तेज गति बज रहे साउंड से गुजर जाए तो उस तेज आवाज के साउंड को बर्दाश्त नहीं कर पायेगा। प्रशासन के इतने कड़े निर्देश के बाद भी शिव भक्त दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे।