Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनाडेप पिट कचरा संग्रहण के निर्माण मे हो रही धांधली, ब्लाक के...

नाडेप पिट कचरा संग्रहण के निर्माण मे हो रही धांधली, ब्लाक के जिम्मेदार मौन

मिठौरा के ब्लाक ग्राम पंचायत पिपरा सोनाड़ी व सिऊली परसा का मामला

थर्ड क्लास के ईंट व सफेद बालू का हो रहा प्रयोग

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लाक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ओडएफ प्लस सेकंड फेज के तहत गांव में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए सभी ग्राम वासियों से संकल्प दिलवाया गया कि वह घरों से निकलने वाला सूखा-गीला कचरा अलग अलग करके रखें इसके लिए सरकार द्वारा अब शहरों की तर्ज पर गांव में भी कचरा डोर टू डोर लेने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था की जाएगी जिससे कि गांव में साफ-सफाई बनी रहे इस तरह की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। गांव से निकलने वाला कूड़ा करकट के लिए भी नाडेप पिट का निर्माण किया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर लगभग 6 ग्राम सभा में बनने के लिए भूमि चयनित हो गई है ।वही ग्राम सभा पिपरा सोनाड़ी व सिऊली परसा मे निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। इस निर्माण कार्य में सभी मानको को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत गांव से निकलने वाला कूड़ा करकट के लिए भी नाडेप पिट का निर्माण किया जा रहा है जिसमें प्रति नाडेप पिट का निर्माण कचरा संग्रहण की लागत लगभग चार लाख से छः लाख तक सीमित है जो जनसंख्या के आधार पर संचालित है। इसी क्रम में ग्राम सभा पिपरा सोनाड़ी के उत्तर तरफ पोखरे पर स्थित व सिऊली परसा मे वन टांगियां 27 के नवीन सब्जी मंडी के पास निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस निर्माण कार्य में सभी मानको को दरकिनार कर कार्य कराया जा रहा है। भवन निर्माण कार्य में थर्ड क्लास के ईट व सफेद बालू सहित लोकल सीमेंट का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। न तो जिम्मेदार देख रहे हैं और न ही कोई ब्लाक के आला अधिकारी ,देखे तो कैसे जब जेब मे मिल रहे है पैसे तो भला जांच किस पर करें। यह भ्रष्टाचार का खेल अब क्षेत्रों में कौतूहल का विषय बन चुका है जिसमें ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments