
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
पिछले सोमवार 13 मई को घाटकोपर पूर्व में रेलवे पुलिस कॉलोनी में पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए रिक्शा चालक की रविवार रात 12 बजे आखिरकार मौत हो गई। मृत रिक्शा चालक राजू सोनावणे घाटकोपर के रमाबाई आंबेडकर नगर में रहता था, उनके परिवार में बेटा और पत्नी हैं। जबकि 4 घायलों का इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान आखिरकार घायल रिक्शा चालक की मौत हो गई। बता दें कि 13 मई को घाटकोपर में विशाल होर्डिंग्स गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 75 लोग घायल हुए थे, घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों चल रहा था । जिसमे से घायलों में से एक की मौत हो जाने से अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। राजू मारुति सोनावणे अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाते थे। उसकी पत्नी घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती है और उसके बेटे के पास कोई नौकरी नहीं है। उन्होंने कर्ज लेकर बदलापुर में एक घर खरीदा था। हालांकि, उनके रिश्तेदार अश्रवजीत सोनावणे ने बताया कि मृतक सोनावणे का परिवार रमाबाई आंबेडकर नगर में रहता था। इस बारे में बात करते हुए अश्रवजीत सोनवणे ने मांग की है कि रेलवे,के अधिकारी, मनपा और पुलिस अधिकारी जो होर्डिंग्स हादसे की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं और इसकी शिकायत देने के बावजूद इस खतरनाक होर्डिंग्स को नजरअंदाज किया गया। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
